वेस्टर्न डैडीकेटड फ्रेट कॉरीडोर से पूर्व लुधियाना-रेवाड़ी रूट का नवीनीकरण हो : कैप्टन

Captain Amarinder Singh

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को वेस्टर्न डैडीकेटड फ्रेट कॉरीडोर(डब्ल्यू.डी.एफ.सी) के चालू होने से पहले दोहरे यातायात के लिए लुधियाना-रेवाड़ी फीडर रूट का नवीनीकरण सुनिश्चित करने की मांग की है। (Captain Amarinder) गोयल को भेजे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि रास्ते में रेलवे ओवर ब्रिज की मौजूदगी होने के कारण दोहरे यातायात के लिए रेल मार्ग के नवीनीकरण में देरी हो रही है जिससे दोहरे यातायात के लिए अपेक्षित ऊँचाई नहीं मिलती जोकि ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि पंजाब उद्योग विभाग ने पहले ही गत तीन अप्रैल को रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेजा था जिसमें इस समस्या को उजागर किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल मंत्री के लिए निजी तौर पर इस मामले में दखल देना और इस मुद्दे को पहल के आधार पर उठाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र इस बात पर अवश्य सहमत होगा कि लुधियाना-रेवाड़ी वेस्टर्न डैडीकेटिड फ्रेट कौरीडोर का एक महत्वपूर्ण फीडर रूट है जिससे पंजाब और अन्य उत्तरी राज्यों के लिए विकास का नया मार्ग खुलने की उम्मीद है, क्योंकि यह पश्चिमी सीमाओं पर स्थित देश की महत्वपूर्ण समुद्री बंदरगाहों के साथ जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को दोहरे यातायात के लिए अपग्रेड करना डब्ल्यूडीएफसी के साथ निर्विघ्न सम्पर्क प्रदान करेगा और व्यापार के लिए जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।