ट्रॉले में घुसी ईको वैन; रीट परीक्षा देने जा रहे 6 युवकों की मौत

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में जयपुर के चाकसू में शनिवार को बाईपास पर एक इको वैन ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को चाकसू के सैटेलाईट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। वैन में करीब 11 लोग सवार थे। सभी बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र के गौरधनपुरा नयापुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन ने ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में विष्णु नागर पुत्र हरि वल्लभनगर निवासी बड़ोद बारां, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल पुत्र रघुनाथ निवासी कसमपुरा अटरू बारां, सत्यनारायण पुत्र छोटू लाल निवासी गोवर्धनपुर सालपुरा बारां, वेद प्रकाश पुत्र बृजमोहन निवासी हनुमंत खेरी गुजरान, सुरेश पुत्र रामगोपाल बेरवा निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा, दिलीप मेहता पुत्र भूपेंद्र मेहता निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा की मौत हो गई।

वहीं नरेंद्र पुत्र रामकरण निवासी छबड़ा बारां, अनिल पुत्र जानकी लाल निवासी गोरधनपुरा कवाई सालपुरा बारां, भगवान नगर पुत्र भवानी शंकर नगर निवासी बारां, हेमराज बैरवा पुत्र पन्नालाल निवासी हनुमंत खेर मुसी गुजरान बारा, जोरावर सिंह पुत्र राम प्रताप भील गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी दिलीप मेहता चला रहा था। इनमें से दो घायलों का इलाज चाकसू और दो का महात्मा गांधी में उपचार चल रहा है। वहीं गंभीर घायल होने पर भगवान नागर को जयपुर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चारों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, चाकसू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि रीट की परीक्षा 26 सितंबर को दो पालियों में होगी। इसके लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान किया है। उधर, रेलवे ने इसके लिए 11 विशेष ट्रेनें चलाने पर सहमति दी है। कुछ और ट्रेनों का अनुरोध किया है। प्रदेश में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।