शराब घोटाले मामले में ED का एक्शन: 35 जगहों पर छापे

Manish Sisodia, ED Raid

दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में शराब कारोबारियों पर रेड | ED Raid

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश की राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले में ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की है। ED ने दिल्ली के अलावा यूपी, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई शराब कारोबारारियों के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पहुंचे और दिल्ली गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा बेंगलुरु, मुम्बई और हैदराबाद में भी ईडी की छापेमारी (ED Raid) हुई। शराब घोटाले में पहली बार ED का एक्शन शुरू हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले CBI ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। CBI ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपिनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

केजरीवाल की पार्टी ने शराब घोटाले में कमाया माल: BJP

  • कल ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले को लेकर एक स्टिंग अभियान का खुलासा किया।
  • स्टिंग में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शराब कारोबारियों को मिलने वाली कमीशन में हिस्सेदारी ली थी।
  • नई शराब नीति से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कमीशन कमाया
  • आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है।
  • इस स्टिंग से केजरीवाल सरकार एक्सपोज हो गई
  • इससे शराब घोटाले में केजरीवाल के कमीशन और शराब माफिया से सांठ-गांठ का पता चलता है।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दावों का किया खंडन

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उन दावों का खंडन किया कि एजेंसी के उप-कानूनी सलाहकार जितेंद्र कुमार ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि उन पर एक मजबूत झूठा मामला बनाने के लिए दबाव डाला गया था। जांच एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में सिसोदिया के बयान का खंडन किया।

CBI ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित केस आरसी नंबर 53/2022 में प्राथमिकी के नामजद आरोपियों में से एक मनीष सिसोदिया द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किये गये इस दावे को साफ खारिज किया कि CBI में उप-कानूनी सलाहकार जितेंद्र कुमार ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उन पर दबाव डाला गया कि उनके (सिसोदिया के) खिलाफ एक मजबूत झूठा मामला बनाओ।

सीबीआई ने सिसोदिया के इस शरारती और भ्रामक बयान का जोरदार खंडन किया। यह स्पष्ट किया जाता है कि अधिकारी दिवंगत जितेंद्र कुमार किसी भी तरह से इस मामले की जांच से जुड़े नहीं थे। सीबीआई ने दावा किया कि वह अभियोजन के प्रभारी उप-कानूनी सलाहकार थे। वह प्रभारी कानूनी सलाहकार के रूप में ही उन अभियोजकों का पर्यवेक्षण कर रहे थे जिनकी दिल्ली में पहले से ही आरोप पत्र दाखिल किए गए मामलों पर सुनवाई चल रही थी।

क्या है मामला:

शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के इस वीडियो ने केजरीवाल और सिसोदिया के हर झूठ का पदार्फाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि शराब नीति से केजरीवाल और सिसोदिया तथा उनके मित्रों को इससे फायदा हुआ है। सिसोदिया को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। यह स्टिंग आॅपरेशन पब्लिक डोमेन में है। यह सबूत है कि कमीशन के चलते राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।


यह भी पढ़ें – विश्व में बीते चार हफ्तों कोरोना से 64 हजार से अधिक लोगों की मौत

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।