सत्येंद्र जैन, अन्य के ठिकानों पर ईडी के छापे, भारी नकदी-सोना बरामद

Satyendra Jain Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बताया कि उसने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य के ठिकानों पर छापे डालकर 2.85 करोड़ रुपये नगद, 1.80 किलोग्राम वजन के सोने के कुल 133 सिक्के और दस्तावेज तथा डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किए हैं। ईडी ने एक बयान में कहा कि छापे की यह कार्रवाई सोमवार को की गयी। इसमें नगदी और सोने के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। ईडी ने कहा है कि जब्त नगदी और सोने के स्रोत की जानकारी उसे नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन को 30 मई को एजेंसी ने धन शोधन निवारक अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था और वह इस समय ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें निचली अदालत ने 31 मई को नौ जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।