Drugs Free Campaign: बढ़ते नशे को रोकने के प्रयास तेज! नशे के खिलाफ जन आंदोलन का बजा बिगुल! 

Drugs Free Campaign

Depth Campaign: बींझवायला (सच कहूँ न्यूज)। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न नवाचारों के माध्यम से युवाओं को जागृत करने के लिए नशे के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत गांव में शहीद भगत सिंह जयंती पर हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. मंजू, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव रहे। Drugs Free Campaign

कार्यक्रम का आयोजन शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर नशे से आजादी थीम पर किया गया। जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सीमा संकल्प ए प्रॉमिस फॉर ड्रग्स फ्री लाइफ अभियान के तहत युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने एवं उनको अपने जीवन में अच्छे रोल मॉडल को चुनने के लिए शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन को कार्यक्रम के लिए चुना गया।

शहीदों के आचरण पर चलना होगा

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों की ओर से शहीद आजम भगत सिंह व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। ऑपरेशन सीमा संकल्प के सहप्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विक्रम ज्याणी की टीम रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप की ओर से कोरियोग्राफी भगत सिंह को मत मारो एवं मांगी खुशी और मिली खुदकुशी कोरियोग्राफी के माध्यम से विक्रम ज्याणी, लक्ष्या ज्याणी, सहीराम, अनिल सिंह, सौरभ सहारण, नीलम सहारण ने अभिनय करते हुए संदेश दिया कि शहीद ए आजम भगत सिंह युवाओं के आदर्श बनकर 23 साल की उम्र में देश के लिए फांसी चढ़ा जबकि हमारे युवा नशे के लिए मर रहे हैं। Drugs Free Campaign

भगत सिंह इसलिए नहीं मरा था कि वह अंग्रेजों से आजाद कराकर इस मुल्क को नशे से गुलामी के लिए छोड़ जाए। इसलिए हमें यह लड़ाई लड़नी होगी हमें अपने शहीदों के आचरण को अपनाकर उनके बताए रास्तों पर चलना होगा एवं कोरियोग्राफी मांगी खुशी मिली खुदकुशी में नशे की ओर से एक युवक की मौत पर उसकी मां और उसकी छोटी बहन के विलाप ने सभी की आंखें नम कर दी। Drug Free India

कार्यक्रम में श्रीकरणपुर उप जिलापुलिस अधीक्षक संजीव चौहान, बींझवायला तहसीलदार दर्शना इंदलीया, प्रशासनिक अधिकारी सुखदेव सिंह, उप तहसीलदार मुकुल टॉक, सुदेश मोर उप जिला प्रमुख साधुराम गौड़ सरपंच बींझबायला, बृजलाल मोर मंदिर कमेटी अध्यक्ष, रणजीत शर्मा, तेजभान शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, सरस्वती शिक्षण संस्था के छात्र व स्टाफ, नशा मुक्त युवा जागृति टीम सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी प्रिंसिपल सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। Drugs Free Campaign

नशे से घर बर्बाद हो रहे हैं

इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ मंजू यादव ने कहा कि नशा एक समस्या है पर श्रीगंगानगर में आने के बाद मुझे यह पता चला कि यह बड़ी गंभीर समस्या है। यहां नशे का रूप कुछ अलग है जिस तरीके से नाटक में दिखाया वह यहां की सच्चाई है। नशे से घर बर्बाद हो रहे हैं। जब बाप अपने नशे के लिए अपनी बेटी को बेच दे तो इससे गिरी हुई बात क्या होगी हमारे समाज के लिए। इसलिए आप सभी से यही अपील करने आई हूं की इस देवभूमि से जन आंदोलन की शुरुआत करें। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर हमारे नौजवान महान शहीद से सीख कर नशे से आजादी का बिगुल बजाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे। Nasha Mukt Bharat Campaign

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि नशा हमारे दिमाग को हाईजैक कर लेता है शुरू में छोटे नशे से शुरू होते हैं और फिर बड़े नशे की ओर बढ़ जाते हैं और एक दिन ऐसा आता है जब आपकी सोचने समझने की सारी शक्ति खत्म हो जाती है। इसलिए पहली ही बार में नशे को ना करना सीखें नशा अपराध की दुनिया का रास्ता है। Drugs Free Campaign

World Rabies Day: विश्व रेबीज दिवस पर लगाए गए एंटी रेबीज टीके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here