Ayushman Yojana: केंद्र सरकार ने देश के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों को हेल्थ कवरेज मिलेगा। वही खास बात यह है की इस योजना का लाभ लेने वालों की आय मिलने वाले फायदों पर असर नहीं डालेगी। पीएम मोदी ने अप्रैल में ही इसकी घोषणा कर दी थी।
बुजुर्गों को ABPMJAY में मिलेंगे ये फायदे
बता दें कि कैसे भी सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को ABPMJAY का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए सरकार नए कार्ड जारी करेगी। योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए , परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र वालों के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख तक का अतिरिक्त टॉप -अप कवर मिलेगा, जिससे उन्हें परिवार के ऐसे अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा, जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन? Ayushman Yojana
इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को PMJAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन देना होगा। इसे ऑनलाइन पोर्टल आयुष्मान मित्र एप की मदद से भी किया जा सकता है। हालांकि, आवेदन देने के बाद आपको मंजूरी मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नागरिकों को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा, साथ ही मुफ्त इलाज के लिए एक रसीद भी मिलेगी।
कौन से दस्तावेज और क्या है प्रक्रिया? Ayushman Yojana
PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूजर्स को आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटो आदि दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। पात्रता जांचने के बाद PMJAY.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। वेबसाइट पर ABHA रजिस्ट्रेशन बटन पर जाएं और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें। आधार को वेरिफाई कराने के लिए मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें। ध्यान रहें कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक जरूर होना चाहिए। आवेदन स्वीकार किए जाने का इंतजार करें, इसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आप इसका प्रिंट आउट निकालकर अस्पताल में कैशलेश सेवा का लाभ ले सकते हैं।
क्या प्राइवेट इंश्योरेंस होने पर भी मिल सकेंगा फायदा?
पीआईबी यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने बताया कि पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वै अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या फिर AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं। यह बताया गया है कि 70 वर्ष और उससे अधिक के नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत है, वे AB PM-JAY के तहत लाभ लेने के पात्र होंगे।
अगर घर में एक से ज्यादा बुजुर्ग हो तो क्या करे?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ऐसी स्थिति को लेकर पहले ही जानकारी दे चुके हैं, उन्होंने कहा कि अगर एक परिवार में दो वरिष्ठ नागरिक 70 साल या फिर इससे ज्यादा उम्र के सदस्य हैं, तो 5 रुपये का कवरेज दोनों के बीच साझा किया जाएगा। इस योजना का लक्ष्य 6 करोड़ सीनियर सिटिजन्स वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर का फायदा देना है।
PM-JAY के तहत मिलते हैं ये लाभ | Ayushman Yojana
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PM-JAY के तहत लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर इलाज के बाद डिस्चार्ज होने के 15 दिनों तक क कई फायदे मिलेंगे जैसे:-
मेडिकल जांच, इलाज और डॉक्टर से सलाह
प्री-हॉस्पिटिलाइजेशन
दवाएं और चिकित्सा में काम आने वाली चीजें
नॉन इंटेन्सिव और इंटेंसिव केयर सेवाएं
लैब की जांच
आवास की सुविधा
भोजन की सुविधा
इलाज के दौरान आने वाली जटिलताओं की देखभाल
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों तक फॉलो-अप देखभाल।
क्या PM-JAY योजना में शामिल होने के लिए कोई भुगतान करना होता है?
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार PM-JAY के तहत सभी लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है। योजना में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है। लाभार्थी योजना में रजिस्टर्ड अस्पतालों में मुफ्त इलाज का फायदा ले सकते हैं। वहीं अस्पतालों की सूची जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें सकते हैं।
(http://hospita.pmjay. gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm? actionflag=View registeedHosptlsNew)
आप लाभार्थी हैं या नहीं
अगर आपको यह जाना है कि आप लाभार्थी हैं या नहीं, तो यह पता करने का तरीका बहुत ही आसान है पता करने के लिए (https://beneficiary.nha.gov.in/)पर जाना है और जरूरी जानकारी दर्ज करना है। इसके लिए सिर्फ आपके मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। अगर आप पहले से लाभार्थी है तो मेंबर आईडी के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं और सेल्फ सर्विस पोर्टल तक पहुंच सकते हैं।