चुनाव आयोग निष्पक्ष दिखना चाहिए – दिग्विजय

Digvijaya Singh

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए प्रचार अभियान में और गति आने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि उन्हें केंद्रीय चुनाव आयोग पर विश्वास है, लेकिन पूरी निष्पक्षता दिखना भी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोविड के कारण पोस्टल बेलट (डाक मतपत्र) डालने वालों की सूची उम्मीदवारों को नहीं देने का निर्णय समझ से परे है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि चुनाव आयोग को कहीं भी, किसी को भी, किसी प्रकार की शंका की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहिए।

निष्पक्ष चुनाव आयोग ही हर लोकतंत्र की सफलता है। इसके पहले कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उपचुनावों के दौरान अनेक जगहों पर पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारी कर्मचारी सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से अनुरोध किया है कि वे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।