लादुलाल के नामांकन वापस के मामले में चुनाव आयोग को लेना चाहिए संज्ञान : खाचरियावास

Pratap Singh Khachariyawas

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भीलवाड़ा जिले में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय लादुलाल पितलियां पर दबाव बनाकर उनका नामांकन वापस करा लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। खाचरियावास ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा बिखरी हुई है और वह अब डरा धमकाकर उपचुनाव जीतना चाहती हैं। सहाड़ा उपचुनाव में निर्दलीय के रुप में पर्चा भरने वाले लादुलाल पितलिया का आॅडियो,वीडियो एवं पत्र वायरल हो चुका है। उस पर दबाव बनाकर नाम वापस करा लिया गया जो लोकतंत्र की हत्या का काम हो रहा है।

केन्द्र सरकार पर भी अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और उसे इस मामले में जांच करानी चाहिए और भाजपा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव अयोग इस पर कार्रवाई करेगा। यदि चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो सवाल उठेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब लादुलाल को डरा धमकाकर प्रेस के सामने लाना चाहे रहे है। उन्होंने कहा कि आयोग की टीम को आकर पूछना चाहिए। कर्नाटक के बेंगलुरु में लादुलाल के प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। चुनाव आयोग को उनके बयान लेने चाहिए, यदि ऐसा है तो चुनाव में कोई नामांकन दाखिल नहीं करेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि पितलिया ने आगामी सत्रह अप्रैल को होने वाले सहाड़ा उपचुनाव के लिए भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। इस पर कांग्रेस ने भाजपा पर दबाव बनाकर उनका नाम वापस करा लेने का आरोप लगाया हैं जबकि भाजपा का कहना है कि पितलियां ने सामान्य बातचीत के जरिए अपना नाम वापस लेने के लिए राजी हुए हैं और उन्हें पार्टी में सम्मान एवं जिम्मेदारी दी जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।