अक्टूबर के बाद चलेगी बिजली संचालित रेलगाड़ियां

 रेलवे डीआरएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

हिसार (संदीप सिंहमार)। हिसार रेलवे स्टेशन परिसर में आमजन की सुविधाओं के लिए शुरु हुए प्रोजेक्ट्स की स्टेटस रिपोर्ट जांचने के लिए बुधवार को डीआरएम एके दूबे हिसार पहुंचे। उन्होंने तमाम प्रोजेक्ट्स की अपडेट ली। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में स्वच्छता को भी जांचा। कुछ कमियां मिलने पर स्थानीय अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम ने सातरोड़ रेलवे स्टेशन पर आॅटोमैटिक सिग्नल प्रणाली का स्टेटस जांचा।

आॅटोमैटिक सिग्नल प्रणाली से जुड़ेंगे हिसार रेलवे स्टेशन के सिग्नल

वहीं डीआरएम हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां सूर्य नगर के नजदीक बन रही निर्माणाधीन वाशिंग लाईन, वाशिंग यार्ड और कोच केयर कॉम्पलैक्स का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त डीआरएम ने मीडिया से बातचीत की। डीआरएम ने बताया कि रेलवे प्रशासन हिसार रेलवे स्टेशन और उसके साथ लगते अन्य स्टेशन्स को आॅटोमैटिक सिग्नल प्रणाली से जोड़ने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। उन्होंने बताया कि हिसार से इलैक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए अभी कुछ और समय लगेगा। संभवत: अक्टूबर तक इलैक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद हिसार से इलेक्ट्रिक रेलगाड़ियों का संचालन शुरु हो पाएगा।

यात्रियों को मिलेगी वाई-फाई सुविधा

डीआरएम ने कहा कि जल्द ही हिसार में कोच केयर कॉम्पलैक्स, वाशिंग यार्ड और वाशिंग लाइन भी बनकर तैयार हो जाएगी। रेलवे प्रशासन की मानें तो हिसार रेलवे स्टेशन परिसर में वाशिंग यार्ड बनने के बाद हिसार से लंबी दूरी की उन रेलगाड़ियों के चलने की उम्मीद है जो रेलगाड़ियां अभी हिसार में वाशिंग यार्ड नहीं होने के कारण घंटों तक भिवानी में ही रोकी जाती हैं, उन रेलगाड़ियों का विस्तार हिसार तक हो सकता है। इसके साथ ही हिसार रेलवे स्टेशन पर जल्द ही आमजन को वाई-फाई की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है। इन सभी सुविधाओं के आरंभ होने के बाद हिसार रेलवे स्टेशन सही मायने में मॉडल रेलवे स्टेशन की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।