खेल भावना से खेलकर जीवन में बुलंदियों को छूएं खिलाड़ी: बिजली मंत्री

बिजली मंत्री ने गांव भागसर में क्रिकेट व फुटबॉल टूनार्मेंट का किया शुभारंभ

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को जिला के गांव भागसर में क्रिकेट व फुटबॉल टुर्नांमेंट का शुभारंभ किया और खिलाडिय़ों से परिचय कर उन्हें खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। ग्रामीणों ने बिजली मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर से सम्मानित भी किया। बिजली मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कारगर योजनाएं क्रियान्वित की गई है जिसके सराहनीय परिणाम मिल रहे हैं। आज हरियाणा के खिलाड़ियों का ढंका देश नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है।

यह भी पढ़ें:– कार से मिला 24 लाख की नगदी से भरा बैग

हमारे खिलाड़ी प्रदेश, देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भागसर के सरपंच मुख्तयार सिंह, हरमित सिंह, जसविंद्र सिंह, सूरजभान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने का कि प्रदेश सरकार खेल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिससे बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकें। इसके लिए सरकार खिलाडिय़ों को नकद इनाम तथा पदक दिए जा रहे हैं। आज प्रदेश में सरकार द्वारा गांव स्तर पर व्यायामशालाएं तथा स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं तथा इन स्थानों पर जिम व खेलों का सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है

ताकि हरियाणा का युवा फिट रहे और नशा जैसी बुराइयों से दूर रह कर अपने भविष्य का उज्ज्वल बना सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की इन प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर जिला व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। तत्पश्चात बिजली मंत्री ने गांव खाई शेरगढ़ में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर कृष्ण, विजय सिंह घोटिया, रामजी लाल, महावीर घोटिया व अन्य ग्रामीण मौजूद रहै।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।