बिजली मंत्री का विभिन्न गांवों में दौरा: गांव बणी में डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

ग्रामीण एकजुट होकर गांव के विकास की रूपरेखा बनाएं: रणजीत सिंह

  • गांव शेखुपुरिया व चौटाला में गौशाला के प्रवेश द्वार का किया उद्घाटन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया और आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। बिजली मंत्री ने गांव बुर्ज भंगू में रक्तदान कैंप का उद्घाटन किया और आयोजकों की प्रशंसा की। इसके पश्चात उन्होंने गांव शेखुपुरिया, जोधपुरिया, भुन्ना, चक्का, चौटाला आदि का दौरा किया और आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे हों। सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रुपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा बना कर रखें, तभी विकास संभव है।

यह भी पढ़ें:– दुर्घटना में मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाने में लापरवाही बरतने पर एएसआई निलंबित

वे शनिवार को जिला के गांव बणी के राजकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। बिजली मंत्री का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने गांव की पांच गलियों, दो जोहड़, ई-लाइब्रेरी, गांव बणी से सहारणी व गांव बणी से बाहिया रोड़ का नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने गांव में 88 लाख 97 हजार रुपए की लागत की पांच आईपीबी गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा बिजली मंत्री ने गांव के जोहड़ के जीर्णाेद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया, इस कार्य पर लगभग 40 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने गांव की लाइब्रेरी पर लगभग 35 लाख रुपए की लागत बनने वाली ई-लाइब्रेरी का शिलान्यास किया।

ग्रामीणों की समस्याएं जल्द निपटाने के निर्देश

बिजली मंत्री ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। मंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राम सिंह सहारण, यादवेंद्र सिंह, मांगेराम सहारण, कुलदीप मान, विकास, सहपाल, सोनू राम, सुरेंद्र, रोहताश सहारण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

रक्तदान कैंप में एक लाख रुपये देने की घोषणा की

बिजली मंत्री ने नेहरू युवा केंद्र सरसा व यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा गांव बुर्ज भंगू में आयोजित स्वैच्छिक सेवा और सशक्तिकरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी के जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि नशा बेहद गंभीर समस्या है, गांव के मौजिज व्यक्ति युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें, गांव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाएं तथा युवाओं को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे। उन्होंने यूथ क्लब को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।