US Elections 2024 Results: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की वापसी को लेकर कही ये बड़ी बात!

Elon Musk
US Elections 2024 Results: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की वापसी को लेकर कही ये बड़ी बात!

US Elections 2024 Results Updates: आज बुधवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित वापसी पर भरोसा जताते हुए कहा कि शुरूआती अनुमानों से पता चलता है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। Elon Musk

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर करके, मस्क ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में पूर्व राष्ट्रपति की चुनाव निगरानी पार्टी में ली गई ट्रंप के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के विजयी होने का भरोसा जताया। Elon Musk

उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल आॅफिस में अपनी एक संपादित तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे कमरे में एक सिंक लेकर जा रहे हैं, जिसका उन्होंने मजाकिया कैप्शन भी दिया है, ‘‘इसे समझ में आने दें’’। Elon Musk

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जब मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, तब उन्होंने ‘‘इसे समझ में आने दें’’ वाक्यांश का इस्तेमाल किया था। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, उन्होंने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को कार्यालय में रसोई का सिंक लेकर प्रवेश किया, जो इस बात का प्रतीक था कि यह सौदा आखिरकार सभी के ‘समझ में आ गया’। जहां तक ​​अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ का सवाल है, मंगलवार को लगभग सभी राज्यों में मतदान बंद होने के बाद वर्तमान में मतगणना चल रही है। Elon Musk

US Election Results Updates: डोनाल्ड ट्रम्प ही होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति?