पेरू में आपातकाल और क्वारंटीन का विस्तार

Emergency and quarantine expansion in Peru
लीमा, (शिन्हुआ) पेरू की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार रोकथाम के लिए आपातकाल और क्वारंटीन का 31 अगस्त तक विस्तार कर दिया है। राष्ट्रपति मार्टिन विजकार्रा ने शुक्रवार को सरकारी आदेश जारी कर वायरस की रोकथाम के उपायों को 31 अगस्त बढ़ा दिया। पेरू में 16 मार्च से आपातकाल और क्वारंटीन की स्थिति हैं। आदेश में कहा गया है कि आपातकाल की स्थिति के दौरान व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सुरक्षा से संबंधित संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग प्रतिबंधित है। आपातकाल की स्थिति के विस्तार के साथ ही सरकार ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय समयानुसार रात 10:00 बजे से सुबह 0400 बजे तक राष्ट्रीय रात्रि कर्फ्यू का आदेश भी दिया है। पेरू के अधिक संक्रमण वाले सात क्षेत्रों में क्वारंटीन लागू है और सभी स्थानीय अस्पताल मरीजों से भरे हुए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।