वाशिंगटन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आपातकाल घोषित

Coronavirus in Rural Areas

अमेरिका में कोरोना वायरस के एक की मौत (Coronavirus)

मॉस्को (एजेंसी)। अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कोरोनो वायरस के संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आने के बाद आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी गयी है। (Coronavirus)वाशिंगटन के गवर्नर जे. इंसली ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं, जे. इंसली, वाशिंगटन राज्य का गवर्नर, उपर्युक्त स्थिति के परिणामस्वरूप वाशिंगटन राज्य के सभी काउंटी में आपातकाल लागू करने की घोषणा करता हूं तथा वाशिंगटन राज्य समेकित आपातकाल प्रबंधन योजना की योजनाओं और प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन का निर्देश देता हूं।

गवर्नर ने राज्य एजेंसियों और विभागों को इस महामारी से निपटने की कोशिशों के तहत प्रभावित राजनीतिक उपविभागों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देशि दिया। अमेरिका के रोक नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कारण एक मौत की पुष्टि के अलावा 15 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चीन से भेजे गये तीन लोग तथा डायमंड प्रिंसेज जहाज के 44 लोग शामिल हैं।

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2870 हुई

  • वहीं चीन में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 2870 हो गयी है।
  • इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 79,824 पर पहुंच गयी है।
  • अबतक 41625 लोग इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए है।
  • 35329 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है।(Coronavirus)
  • बीमारों में से 7365लोगों की हालत गंभीर है।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 573 मामले सामने आये है
  • इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79824 हो गयी है।

इटली में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 1,049 हुई

  • इटली में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या 1049 हो गई है।
  • स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी एंगेलो बोरेली ने शनिवार को बताया कि इसमें बीमार और उपचार के बाद स्वस्थ हुए दोनों तरह के लोगों की संख्या शामिल है।
  • लगभग 543 लोगों को उनके घरों में अलग रखा गया है
  • जो इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या का 52 प्रतिशत हैं।
  • इन लोगों में केवल शुरूआती लक्षण नजर आये हैं
  • लिहाजा उन्हें अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराने की जरूरत नहीं है।
  • वहीं 401 लोगों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,
  • जिनमें से 105 लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
  • देश में इस घातक विषाणु से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है।

द. कोरिया में कोरोना वायरस के 3,526 मामलों की पुष्टि

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 376 नये मामलों की पुष्टि होने से साथ ही यहां अब तक इस संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या 3,526 हो गयी है। कोरियाई रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने रविवार सुबह बताया कि देश में 32,422 लोगों के खून की जांच की जा रही है। देश में अभी तक 17 लोगों की मौत हुई है तथा 30 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इस वायरस के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए देश में चेतावनी के स्तर को उच्चतम तक बढ़ा दिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।