सुरेन्द्र कौर इन्सां के नेत्र दो अंधेरी जिंदगियों को करेंगे रोशन

Eye Donation

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। चल दिए और निभा के सतगुरु के प्यारे दोनों जहां की खुशियां के लूट के नजारे। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जीते जी तो मानवता भलाई के कार्य करते रहते हैं और मरने के बाद भी दूसरों के लिए नेक काम कर जाते हैं। पानीपत के दीवान नगर कच्चा कैंप निवासी सुरेंद्र कौर इन्सां पत्नी बलबीर सिंह इन्सां गत दिवस कैंसर की बीमारी से निधन हो गया। जिसके बाद परिजनों ने ब्लॉक के 15 मेंबर रमेश ढींगडा इन्सा से संपर्क किया और नेत्रदान करने की इच्छा जताई।

जिसके बाद जन सेवा दल की टीम के साथ माधव आई बैंक चिकित्सक टीम ने पहुंचकर नेत्र को सुरक्षित उत्सर्जित किया जो दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी देने का काम करेगी। सुरेंद्र कौर इन्सां ने 25 जनवरी 2001 को डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी से नामदान लिया था और तभी से वह मानवता की सेवा में आगे रहने लगी। सुरेंद्र कौर के तीन बच्चे हैं उन्की अंतिम यात्रा में परिवार के साथ डेरा सच्चा सौदा के साध संगत, जिम्मेवार वह जन सेवा दल की टीम मौजूद रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।