विफल तख्तापलट मामलाः वेनेजुएला दो पूर्व अमेरिकी सैनिकों को 20 साल का कैद

Failed Coup Case

कराकास। वेनेजुएला की एक अदालत ने रविवार को राष्ट्रपति निकोलस मादुरों को सत्ता से हटाने की विफल कोशिश करने के मामलों में अमेरिका के दो पूर्व सैनिकों को 20 साल के लिए कारावास में भेज दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने ल्यूक डेनमैन तता आयरन बेरी को तख्तापलट की साजिश रचने, अवैध हथियारों की तस्करी करने तथा आतंकवाद के मामले में दोषी पाया।इन दोनों को वेनेजुएला के अधिकारियों ने 13 लोगों के साथ इस वर्ष मई महीने में कोलंबिया से समुद्र के रास्ते वेनेजुएला में प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।