भिवानी में नकली सोलर प्लेट कंपनी का भंडाफोड़

  • 2 लोगो के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

  • एक गिरफ्तार, भोले भाले लोगों को लगाई थी लाखों की चपत

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी की अनाज मंडी में दो युवकों ने नकली फर्म बना कर भोले भाले लोगो को ठगना शुरू कर रखा था। वे लोग गांव-गांव जाकर लोगो को कहते थे कि उनकी कंपनी से सोलर प्लेट लगवाने पर उन्हें उनके द्वारा दी गई राशि दोगुना करके किश्तो में उनके खाते में दी जाएगी। इस तरह से वे लोगो को ठगते थे। भिवानी की विद्यानगर निवासी कमलेश से भी उन्होंने ऐसे ही ठगी की। पैसे ना मिलने पर कमलेश ने इसकी शिकायत भिवानी पुलिस अधीक्षक से की। मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक आरोपी को तो हिसार से गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार है।

सोलर प्लेट लगवाने के बाद डबल पैसे देंने के नाम पर करते थे ठगी

भिवानी के विद्यानगर निवासी कमलेश ने एसपी अजीत सिंह शेखावत को शिकायत की थी कि उससे 30 लाख रुपये सोलर प्लेट लगाने के नाम से लिए गए और उसे दोगुने पैसे देने की बात कही गई थी, लेकिन कोई पैसा नहीं दिया गया। शिकायत पर करवाई करने के लिए मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया था। बाद में यह मामला अनाज मंडी चौकी को दिया गया। जिस पर करवाई शुरू हुई। पुलिस ने तमाम तथ्य जुटाने शुरु किये तो पता चला कि मनोज जो कि ढाणीमाहू का निवासी है और दूसरा राजेश जो कि देवनगर का वासी है उन्होंने एक कंपनी बनाई हुई है, जो कि लोगों को सोलर प्लेट लगवाने के बाद डबल पैसे देंने के नाम पर ठगते हैं।

यह भी पढ़े:- सलाह और परामर्श से आत्महत्याओं को रोका जा सकता है: विनोद कुमार

50 लाख ठगी का खुलासा, लिया जाएगा रिमांड

चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि मनोज को हिसार अदालत के सामने से पकड़ा गया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है जो जल्द ही पकड़ा जाएगा। आरोपी को अदालत के सामने पेश करके अदालत से रिमांड मांगा जाएगा। जिससे ओर भी खुलासे होंगे। पूछताछ में अभी 50 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।