अधिकारों की लड़ाई में डरने वाले नहीं हैं किसान: राहुल

Rahul Gandhi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 500 से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं और अधिकारों के लिए खेत से लेकर सीमा तक बखूबी लड़ने में माहिर अन्नदाताओं को कोई डरा नहीं सकता।

गांधी ने ट्वीट किया “खेत-देश की रक्षा में तिल-तिल मरे हैं किसान पर ना डरे हैं किसान, आज भी खरे हैं किसान।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार से राजहठ छोड़ किसानी की मांग मानते हुए तीनों कृषि कानून खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किसानों को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा “किसान को भीख नही, न्याय चाहिए। किसान को अहंकार नहीं, अधिकार चाहिए।घमंड के सिंहासन से उतरिए, राजहठ छोड़िए, तीनों काले कानून खत्म करना ही एकमात्र रास्ता है।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।