मुआवजा लेने को पानी की टंकी पर चढ़े किसान

Farmers Climbing On Water Tank To Get Compensation

42 दिन तक धरना देने के बावजूद भी सुनवाई न करने का आरोप

सरसा (सच कहूँ न्यूज)।

खराब हुई फसलों का बीमा क्लेम को लेकर अखिल भारतीय स्वमीनाथन संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने आंदोलन को नया रूप दे दिया है। गांव रूपावास स्थित पानी की टंकी पर सोमवार को पांच किसान चढ़ गए और तब तक न उतरने की चेतावनी दी है, जब तक उनके खातों में बीमा क्लेम का पैसा जमा नहीं हो जाता। समिति के राष्टÑीय अध्यक्ष विकल पचार के साथ मदन सांगवान, रामदत्त पूनिया, कालू ढिढारिया व अरविंद बैनीवाल शामिल है।

किसानों के समर्थन में सैकड़ों किसानों ने जलघर पर धरना दिया है। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार व चोपटा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों को नीचे उतरने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं किसानों के समर्थन में नजदीकी गांव फूलकां में भी किसान गांव में बने स्वागत द्वार पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ रोष जताया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विकल पचार ने कहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जता चुके हैं। लघु सचिवालय पर पिछले 42 दिनों तक वे धरना दिया। हर तरीके से अपनी आवाज रखीं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें