महिलाओं ने संभाला मोर्चा, दूसरे दिन भी टोल रहा फ्री

Farmer Protest

कृषि कानून। किसान बोले, चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों के हाथों की कटपुतली बनी सरकार (Farmer Protest)

  • कलाकारों ने आंदोलनरत किसानों में ऊर्जा का किया संचार

सच कहूँ/नवीन मलिक  रोहतक। कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दूसरे दिन भी मकडोली टोल सहित मदीना व रोहद टोल पूरी तरह से फ्री रहे और वाहनों का आवागमन पूरी तरह से सुचारू रहा। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि टोल बचाने के लिए शार्टकट रास्तों को अपनाने वाले वाहन चालक सीधे टोल फ्री होने के चलते वहां से गुजरे, जिसके चलते वाहन चालक काफी खुश नजर आए।

चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों के हाथों की कटपुतली बनी सरकार

वाहन चालको ने किसानो का समर्थन करते हुए सरकार से तुंरत इनकी मांगों का समाधान करने की अपील की। शनिवार को मकडोली टोल प्लाजा पर महिलाओं ने मोर्चा संभाला। (Farmer Protest) साथ ही कलाकारो ने मंच के माध्यम से किसानों में नई ऊर्जा का संचार किया। किसानो का कहना है कि चुनिंदा कारपोरेट घरानो के हाथो की भाजपा सरकार कटपुतली बन चुकी है, इसलिए सरकार को किसानों का दर्द समझ नहीं पा रही है। किसानों का साफ कहना है कि जब तक सरकार किसान हित में फैसला लेकर कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।