किसानों ने मुख्य अभियंता का किया घेराव

Farmers sachkahoon

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भाखड़ा की नहरों में सिंचाई पानी चलाने की मांग को लेकर किसानों (Farmers) ने सोमवार को जल संसाधन (उत्तर) संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता का घेराव किया। भाखड़ा के किसानों का कहना था कि सरहिंद फीडर की मरम्मत का कार्य हो चुका है। बावजूद इसके सिंचाई पानी न छोड़कर किसानों को नरमा-कपास की बिजाई से वंचित किया जा रहा है। पूरे कॉटन बैल्ट को खत्म किया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांग अनुसार पानी नहीं चलाया गया तो 6 मई को हजारों की तादाद में किसान सिंचाई विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर किसान नेता सौरभ राठौड़ ने कहा कि भाखड़ा क्षेत्र का किसान सिंचाई पानी के लिए त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है। लगातार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है कि भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को फसल बिजाई के लिए जल्द से जल्द सिंचाई पानी उपलब्ध करवाया जाए। लेकिन लगातार किसानों की मांग अनुसनी की जा रही है।

हालात यह हो गए हैं कि यदि आगामी चार-पांच दिनों में किसानों (Farmers) को पानी नहीं मिला तो नरमा-कपास की बिजाई प्रभावित होगी। नरमा-कपास की बिजाई नहीं हुई तो इलाके का किसान कहां जाएगा। राठौड़ ने कहा कि नहरों की सफाई करने के नाम पर हमारे देश का पानी पाकिस्तान को देने की बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अगर पाकिस्तान को पानी दिया गया तो इसका भी विरोध किया जाएगा। किसानों की मांग है कि पाकिस्तान को दिया जाने वाला पानी राजस्थान के किसानों को दिया जाए ताकि क्षेत्र का किसान खुशहाल हो। उन्होंने बताया कि भाखड़ा के हिस्से का पूरा पानी देने की मांग को लेकर मुख्य अभियंता का घेराव किया गया है।

उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि दो से चार दिन में भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पानी नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए 6 मई का दिन तय किया गया है। 6 मई से पहले पानी नहीं मिला तो भाखड़ा क्षेत्र के हजारों किसान सिंचाई विभाग कार्यालय पर एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर हरपाल सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।