भारत बंगलादेश के बीच पांचवा रेलसंपर्क बहाल

Fifth rail connection between India and Bangladesh restored

नई दिल्ली (एजेंसी)। बंगलादेश मुक्ति संग्राम के 50वें वर्ष के मौके पर भारत ने बंगलादेश के लिए आज पांचवे रेल संपर्क  (Fifth Rail Connection) मार्ग हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी रेललाइन का शुभारंभ किया और परस्पर सहयोग के सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच यहां वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर बैठक में ये निर्णय लिये गये।

शिखर बैठक में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित समझौतों में हाइड्रोकार्बन, पर्यावरण, संस्कृति, कृषि एवं वाणिज्य क्षेत्र के करार के अलावा स्थानीय निकायों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से सामुदायिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय सहायता, बारीसाल में कचरा निस्तारण संयंत्र तथा भारत बंगलादेश सीईओ फोरम के गठन के लिए शर्तें एवं नियमावली शामिल हैं।

हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी के बीच रेलसंपर्क

बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों प्रधानमंत्रियों ने संतोष के साथ यह माना कि भारत एवं बंगलादेश के बीच 1965 के पूर्व के रेलमार्गोें को बहाल किया जा रहा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हल्दीबाड़ी और बंगलादेश में चिल्हाटी के बीच रेलसंपर्क का आज संयुक्त रूप से उद्घाटन किया और विश्वास जताया कि यह रेल लिंक दोनों ओर के लोगों के संबंधों एवं परस्पर कारोबार को अधिक मजबूत करेगा।

इस मौके पर बंगलादेश के राजशाही में नगर विकास एवं सुंदरीकरण परियोजना तथा खुलना में खालिशपुर कोलिजियाट गर्ल्स स्कूल के निर्माण का उद्घाटन किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड की स्थिति सुधरते ही दोनों देशों के बीच ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जाये। बैठक में श्री मोदी ने म्यांमार के राखाइन प्रांत से विस्थापित करीब 11 लाख रोहिंग्याओं को शरण देने और उन्हें मानवीय सहायता देने की उदारता के लिए बंगलादेश की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा

प्रधानमंत्री ने बैठक में अपने आरंभिक वक्तव्य में कहा, ‘बंगलादेश हमारी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का एक प्रमुख स्तम्भ है। बंगलादेश के साथ संबंधों में मजबूती और गहराई लाना मेरे लिए पहले दिन से ही विशेष प्राथमिकता रही है। कोविड वैश्विक महामारी के कारण यह वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन संतोष का विषय है कि इस कठिन समय में भारत और बंगलादेश के बीच अच्छा सहयोग रहा। चाहे वो दवाइयों या मेडिकल उपकरणों में हो, या फिर स्वास्थ्य कर्मियों का साथ काम करना हो। वैक्सीन के क्षेत्र में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है। इस सिलसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी इस वर्ष हमारी विशेष साझेदारी निरंतर आगे बढ़ती रही है। जमीनी सीमापार व्यापार में बाधाओं को हमने कम किया। दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी का विस्तार किया। नए साधनों को जोड़ा। यह सब हमारे संबंधों को और अधिक मजबूत करने के हमारे इरादों को दर्शाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।