मैनपुरी में महंत की अंत्येष्टि पर हुआ खूनी संघर्ष, आश्रम के बाहर मारपीट, 3 घायल

Mainpuri News
Mainpuri News: मैनपुरी में महंत की अंत्येष्टि पर हुआ खूनी संघर्ष, आश्रम के बाहर मारपीट, 3 घायल

मंदिर के बाहर करवाया गया अंतिम संस्कार

  • आश्रम में अनुयायियों के साथ मौजूद रघुनंदन को एसपी सिटी की मौजूदगी में निकाला गया बाहर

मैनपुरी (सच कहूँ न्यूज़)। Mainpuri News: थाना क्षेत्र किशनी के जटपुरा चौराहे पर स्थित रामजानकी आश्रम के 80 वर्षीय महंत सुरेंद्र दास की मृत्यु के बाद उनकी आश्रम के भीतर अंत्येष्टि को लेकर आज शनिवार को भारी बवाल हो गया। पुलिस-प्रशासन ने तत्काल हस्तक्षेप कर शव का अंतिम संस्कार आश्रम के बाहर कराया और अगले आदेश तक मंदिर को सील कर दिया। मंदिर में लोगों के प्रवेश और पूजा-पाठ पर भी रोक लगा दी गई है। Mainpuri News

आश्रम के भीतर अंत्येष्टि नहीं करने दे रहे महंत रघुनंदन दास के अनुयायियों ने सुरेंद्र दास का शव शनिवार सुबह उठाने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में भीषण भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर हाथापाई और पथराव हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और दोनों पक्षों से 10 लोगों को हिरासत में लिया। इस झड़प में रघुनंदन पक्ष के रणवीर और सुभाष घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से जितेंद्र उर्फ मुखिया घायल हुए। इन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। Mainpuri News

इधर तय हुआ कि अंत्येष्टि आश्रम के बराबर वाली जमीन पर की जाएगी। इसके बाद एसडीएम गोपाल शर्मा, सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा और तहसीलदार घासीराम व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तय स्थल पर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। मुखाग्नि ग्राम प्रधान विजय प्रकाश ने दी। विदित हो कि महंत सुरेंद्र दास का निधन गुरुवार रात को हो गया था। शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था । महंत के शिष्यों ने कई आरोप लगाये है।

पुलिस बल किया गया तैनात, एसपी ने की शांति व्यवस्था की अपील

एसपी गणेश प्रसाद के आदेश पर विवादित स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे उक्त स्थल पर न जुटें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह का बवाल करना या अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने शांति व्यवस्था से कोई खिलवाड़ न होने देने का आश्वासन दिया है। Mainpuri News

यह भी पढ़ें:– युवक से ठगी करने के आरोपी को राजस्थान से किया काबू