30 सितंबर तक संपन्न होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

Final year examinations will be completed by 30 September

केवल स्रातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन

  • हर परीक्षा कक्ष को परीक्षा होने से पहले व बाद में किया जाएगा सैनेटाईज
  • सीबीएलयू के 42 कॉलेजों के 15 हजार के लगभग परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सच कहूँ/इन्द्रवेश भिवानी। कोविड महामारी के चलते विश्वविद्यालयों की बाधित रही वार्षिक परीक्षाएं लेने को लेकर डायरेक्टरेट ऑफ़ सैकेंडरी एजुकेशन ने 30 सितंबर तक प्रदेश के सभी विश्वद्यिालयों को परीक्षाओं का संचालन करवाकर उनके परिणाम घोषित करने के आदेश दिए हैं। इसी आदेश के तहत भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में एक सितंबर से स्रातक स्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। ये परीक्षाएं 17 सितंबर तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए भिवानी व दादरी जिला के चौ. बसीलाल विश्वविद्यालय के तहत आने वाले 42 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए 16 परीक्षा केंंद्र 20 विभिन्न ब्लॉकों में बनाएं गए हैं। उच्चतर शिक्ष विभाग के आदेशों पर आयोजित की जा रही इन परीक्षाओं के आयोजन में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय विशेष एतिहात बरत रहा है, ताकि कोविड के कारण किसी भी छात्र-छात्रा के बीच संक्रमण न फैले। वहीं विभाग द्वारा परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को अपने घर से पीने के पानी की बोतल लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। आज भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय व विभिन्न कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को परीक्षा के एडमिड कार्ड सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वितरित किए गए।

एक परीक्षा कक्ष में 36 की बजाए 20 परीक्षार्थी ही देंगे परीक्षा

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता व राजीव गांधी महिला कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर शर्मा ने बताया कि परीक्षा कक्ष में थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाईजर के प्रयोग करने के बाद ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। हर परीक्षा से पहले व परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा कक्ष को विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन द्वारा सैनेटाईज करने का भी नियम बनाया गया हैं। इसके अलावा जहां पहले एक परीक्षा कक्ष में 36 छात्र-छात्राओं को बैठाया जाता था, अब वहां मात्र 20 छात्र-छात्राओं को ही बैठाया जाएगा तथा एक लाईन में मात्र पांच परीक्षार्थी ही बैठेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।