कोरोना काल में शहीद हुए तीन पुलिस अफसरों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

Financial-Help

मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल कंपनी के अधिकारियों ने शहीद पुलिस अधिकारियों के परिजनों को सौंपें 3-3 लाख रुपए के चैक

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। कोरोना काल में फ्रंट लाइन पर कोरोना वॉरियर्स के तौर पर तैनात एवं महामारी वायरस संक्रमण से शहीद हुए झज्जर पुलिस के तीन पुलिस अधिकारियों के परिवारों को एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के अधिकारियों द्वारा आर्थिक मदद के तौर पर 3-3 लाख के चैक प्रदान किए गए हैं। जानकारी देते हुए कल्याण निरीक्षक झज्जर राजपाल सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आकर फ्रंट लाइन पर तैनात झज्जर पुलिस के तीन अधिकारियों डीएसपी बादली अशोक कुमार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार व उप निरीक्षक राजेश कुमार अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले उपरोक्त तीनों पुलिस अधिकारियों के परिजनों को मैनकाइंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी की ओर से 3-3 लाख रुपए के चैक सहायता राशि के तौर पर दिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी झज्जर नरेश कुमार की मुख्य मौजूदगी में शहीद पुलिस अधिकारियों के परिजनों को कंपनी के अधिकारियों द्वारा चैक सौंपे गए। डीएसपी झज्जर नरेश कुमार, मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल कंपनी के रीजनल मैनेजर विकास पाठक व असिस्टेंट मैनेजर विनोद मेहरा ने शहीद अधिकारियों के परिजनों को तीन/तीन लाख रुपये के चैक सौंपे गए। इस अवसर पर कल्याण निरीक्षक राजपाल सिंह, मैनकाइंड कंपनी के सेलमैन सुशील बाना, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी प्रभारी संजीव कुमार उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।