ब्लॉक अमरगढ़ की साध-संगत बीमार के इलाज में की आर्थिक मदद

अमरगढ़ (सच कहूँ/सुरिन्द्र सिंगला)। डेरा सच्चा सौदा की तरफ से चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत ब्लॉक अमरगढ़ की साध-संगत ने एक अति भयानक बीमारी से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए आर्थिक मदद की। ब्लॉक की जिम्मेदार बहनों सुमन इन्सां, रेखा इन्सां, अनीता इन्सां और हरविन्दर इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव चौंदा के मरीज जीवन सिंह पुत्र काकू सिंह बेहद भयानक बीमारी से पीड़ित है जो लगभग दो सालों से बीमारी के साथ कराह रहा है।

उक्त मरीज का शाह सतनाम जी सुपर स्पैशेलिस्ट अस्पताल, सिरसा में चैकअप करवाया गया। मरीज की पत्नी शिन्दरपाल कौर ने बातचीत करते कहा कि मेरा पति भयानक बीमारी से पीड़ित है जिसकी नाड़ियाँ ब्लॉक हो गई हैं। इलाज पर हुए खर्चें के कारण हमारा हाथ बेहद तंग हो गया है। किसी तरफ भी हमारा पैसे के लिए हाथ नहीं पड़ता। इस पर ब्लॉक की सुजान बहनों की तरफ से साध-संगत के साथ बातचीत की गई और मरीज के परिवार को स्थानीय नामचर्चा घर में 22 हजार रुपए नकद देकर उसकी आर्थिक मदद की गई। इस मौके पर हरजिन्दर सिंह, जगतार सिंह, निर्मल सिंह और अन्य साध-संगत भी मौजूद रही। उक्त पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और ब्लॉक की समूह साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।