बहादुरगढ़ में चंद लम्हों में राख हो गई गत्ता फैक्ट्री

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, लाखों का माल और मशीनें राख

बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गत्ता फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई। आग से कंपनी में रखा लाखों रूपए का माल जलकर राख हो गया। आगजनी में कई मशीनें भी नष्ट हुई हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी सचिन की बहादुरगढ़ स्थित एमआईई के प्लाट नंबर-1534 में बीएस क्राफ्ट नाम से कंपनी है। इस कंपनी में गत्ता रोल तैयार किया जाता है। शुक्रवार की सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गई। सुरक्षा गार्ड ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी।

यह भी पढ़ें:– भीलवाड़ा में कोठारी रिवर पर बनाई गई पुलिया उद्घाटन से पहले हुई क्षतिग्रस्त

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियों मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी माल जलकर राख हो गया। दमकल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली थी। 3 गाड़ियां एक साथ मौके पर भेजी। उसके बाद दो गाड़ियां और भेजी कई। कुछ घंटे में आग पर काबू पा लिया था। कारणों की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।