एचडीएफसी बैंक में लगी आग

लाखों रुपये का सामान जलकर राख

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजधानी में वीरवार दोपहर वैशाली नगर थाना इलाके में एचडीएफसी बैंक में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, दमकलें सामान नहीं बचा पाईं।करीब आठ दमकलों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 12 बजे सी ब्लॉक में स्थित एचडीएफसी बैंक के प्रथम तल में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।

बैंक प्रशासन ने आग की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आठ दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से फर्नीचर, कम्प्यूटर, दस्तावेज और अन्य सामान जल कर खाक हो गया। घटना के समय बैंक में कर्मचारी कार्यरत थे। आग को बुझाने के लिए पुलिस व दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग की जानकारी मिलते ही बैंक के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।