बरनाला : दुकान के स्टोर में लगी आग, लाखों का नुक्सान, जानी नुक्सान से बचाव

Fire

स्टोर की छत तोड़कर फायर बिग्रेड कर्मचारियों व ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू | Fire

  • आग लगने के कारणों की की जा रही जांच : एसएचओ

बरनाला(सच कहूँ/मालविन्दर सिंह)। गांव नाईवाला में एक दुकान के स्टोर को (Fire) आग लग जाने कारण लाखों का नुक्सान होने का समाचार प्राप्त हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव नाईवाला में चल रहे पप्पू जनरल स्टोर के सामान के स्टोर को आग लग गई। इस आग को लोगों ने कड़ी मुशक्कत के साथ बुझाया। गांव के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने स्टोर की छत तोड़कर उसमें पानी वाली पाईपें और बाल्टियां वगैरह से पानी डाल कर आग पर काबू पाया।

पप्पू करियाणा स्टोर के मालिक पवन कुमार का कहना है कि स्टोर घर के पिछले तरफ होने के कारण आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। पिछले तरफ धुआं निकलता देख कर पारिवारिक सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर गली पड़ोस और गांव के लोग एकत्रित होने शुरू हुए, जिन्होंने बहुत मेहनत के साथ पानी डाल कर आग पर काबू पाया।

मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी | Fire

  • ग्रामीणों ने कहा कि स्टोर में कॉस्मेटिक्स, बूट-चप्पलें, देसी घी, चायपत्ती व और भी सामान था।
  • जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख के करीब थी।
  • मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई।
  • उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
  • लोगों का कहना था कि दुकान गांव के बीच होने के कारण यदि आग
  • तड़क भड़क जाती तो बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था।

जब इस संबंधी थाना सदर के एसएचओ बलजीत सिंह के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह अचानक घटना है परंतु इस घटना के कारणों संबंधी जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। इस मौके सरपंच जतिन्दर सिंह, पूर्व सरपंच नाहर सिंह, अकाली नेता जयपाल सिंह, जगजीत सिंह, मनोज कुमार, बलराज शर्मा के अलावा पंचायत मैंबर और गांव के गणमान्यजन लोग मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।