गत्ता फैक्ट्री में लगी भयानक आग, करोड़ों का नुकसान

Fire, Cardboard, Factory, Lose, Punjab

फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख, जानी नुक्सान से बचाव

भटिंडा(अशोक वर्मा)। दीवाली वाली रात को भटिंडा के मानसा रोड पर औद्योगिक फोक्ल प्वार्इंट में स्थित गत्ता फैक्ट्री ‘अग्रवाल कौरो क्राफटस प्राईवेट लिमटिड’ को लगी भयानक आग से करोड़ों रुपए का नुक्सान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग से फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो गई है परंतु किसी भी किस्म के जानी नुक्सान से बचाव रहा है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है फिर भी प्राथमिक तौर पर आतिशबाजी वगैरह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग का पता लगते एसडीएम साक्षी साहनी व तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व राहत कार्योंं को शुरू करवाया।

समूह फायर टैंडरों को मौके पर किया रवाना

विवरणो के मुताबिक आग देर शाम साढ़े दस बजे के करीब लगी जिसने कुछ ही सैकेंडों में देखते ही देखते गत्ता फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक भटिंडा फायर ब्रिगेड ने आग लगने की सूचना मिलने से तत्काल बाद सब फायर अधिकारी मक्खन राम के नेतृत्व नीचे समूह फायर टैंडरों को मौके पर रवाना किया गया।

हालांकि भटिंडा फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों ने तुरंत कार्यवाही शुरू की परंतु फोम टैंडर न होने के कारण वह पूरी तरह बेबस दिखाई दीं अधिकारियों ने गुरू नानक देव थर्मल प्लांट भटिंडा के फायर टैंडर बुलाए परंतु आग पर काबू न पाया जा सका। इसी दौरान रिफाईनरी, राष्ट्रीय खाद कारखाने, मलोट व गिद्दड़बाहा नगर कौंसिलों व लहरा मोहब्बत ताप बिजली की आग बुझाने वाली गाड़ीयां मौके पर पहुंच गई।

आग को बुझाने में समूह फायर टैंडर बेबस

आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि ऊं ची ऊंची लपटें निकल रही थी। आग को बुझाने में समूह फायर टैंडर बेबस नजर आ रहे थे। कुछ समय पश्चात फायर टैंडरों के प्रयासों से आग शांत हो गई परंतु आखिरी समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री पूरी तरह सुलग रही थी। सब फायर अधिकारी मक्खन राम ने बताया कि गत्ता फैक्ट्री में गत्तो के लंबे रोल तैयार किए जाते थे, जिस कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल आई है।

उन्होंने बताया कि पूरी रात की जद्दोजहद के बाद में आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि अब भी जेसीबी मशीनों से जले हुए सामान को उल्टा कर पानी फेंका जा रहा है ताकि फिर से आग ने भड़के।

बीस करोड़ के नुक्सान का अन्दाजाफैक्ट्री के मालिक मुनीश मित्तल का कहना था कि इस भयानक अग्निकांड में उन का करीब 20 करोड़ का नुक्सान हो गया है। उन्होंने कहा कि आग रात के समय लगी, जिस कारण कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है  फैक्ट्री पूरी तरह तबाह: एसडीएम एसडीएम भटिंडा साक्षी साहनी का कहना था कि आग कारण इमारत पूरी तरह तबाह हो गई है परंतु प्रशासनिक ब्लाक का बचाव हो गया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिकों ने फैक्ट्री का मुकम्मल बीमा करवाया हुआ है और वह खुद ही नुक्सान का अनुमान लगा रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।