अमेरिका में फायरिंग, 3 की मौत

Firing, America, Death, Crime, Injured, Suiside

हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

सैन फ्रांसिस्को: यहां एक बंदूकधारी ने फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाद में खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। यह घटना अमेरिकी पार्सल कंपनी यूपीएस के वेयरहाउस में हुई। हमले में दो लोग घायल हुए हैं। उधर, बुधवार को ही वर्जीनिया में बेसबॉल के प्रेक्टिस मैच के दौरान हुई फायरिंग में एक रिपब्लिकन सांसद समेत तीन लोग घायल हो गए थे।

वर्जीनिया में गोलीबारी, सांसद समेत 5 जख्मी

उधर, अमेरिका में सांसदों के बीच होने वाले सालाना बेसबाल प्रैक्टिस मैच से पहले हुई गोलीबारी में एक टॉप रिपब्लिकन सांसद समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने सस्पेक्ट को अरेस्ट किया गया है। रिपब्लिकन सांसद मो ब्रुक्स के मुताबिक, सीनियर कांग्रेस मेंबर स्टीव स्केलाइस कूल्हे पर गोली लगी है। ब्रूकस ने बताया कि हमलावर की ओर से 20 से 25 बार फायर किए गए। हॉस्पिटल में स्केलाइस से मिलने डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ पहुंचे।

इससे पहले वर्जीनिया में अंधाधुंध फायरिंग

इससे पहले बुधवार को ही अमेरिका में व्हाइट हाउस से कुछ मील दूर वर्जीनिया में अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इसमें डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के बड़े नेता सहित 5 लोग जख्मी हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, वर्जीनिया में रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता और सदन के सचेतक स्टीव स्कैलिसे पर बंदूकधारी हमलावर ने बुधवार को अटैक किया था। हमले में स्टीव घायल हो गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि स्टील स्कैलिसे पर हमला करने वाले शूटर की मौत हो गई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।