पहले विधायकों को छुड़ाकर वापस लाया जाए : कमलनाथ

Kamal Nath

सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से की मुलाकात | Kamal Nath

भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि सबसे पहले बंगलूर में ‘बंधक’ कांग्रेस विधायकों को वापस भोपाल बुलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

  • कमलनाथ ने राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही।
  • कमलनाथ ने कहा कि सबसे पहले तो उन्होंने राज्यपाल को होली की बधाई दी।
  • इसके बाद उनसे बंधक विधायकों को वापस बुलाने का अनुरोध किया गया।
  • यह पूरे देश ने देखा है कि किस तरह कांग्रेस विधायकों को कैद में रखा गया।

उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गलत है कि 22 विधायकों को बंधक बना लिया जाए और फिर फ्लोर टेस्ट की मांग की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण और अन्य अवसरों पर फ्लोर टेस्ट हो ही जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस तो राजनीति में भी है। इसके अलावा राज्य में इतने सारे सियासी घटनाक्रमों के बीच श्री कमलनाथ ने एक न्यूज माध्यम से चर्चा में कहा कि यह पूरी की पूरी भाजपा की साजिश है। उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि राज्य सरकार पूरी तरह मजबूत है और उसे कोई खतरा नहीं है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।