भारत-वेस्ट इंडीज के बीच पहला वनडे आज

Sports De: भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्ट इंडीज टूर आज पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले पहले वनडे के साथ शुरू होगा। टीम इंडिया यहां 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलने आई है। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली बड़ी हार और ‘कोच और कप्तान विवाद’ से ध्यान हटाते हुए इंडियन टीम सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। टीम की जिम्मेदारी विराट कोहली पर है, वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर हैं।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अब तक 116 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 53 और विंडीज ने 60 जीते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 सीरीज हुई हैं, जिनमें से 9 भारत ने जीती हैं, वहीं 8 वेस्ट इंडीज ने जीती हैं।वेस्ट इंडीज की धरती पर भारत ने 31 ODI मैच खेले हैं, जिनमें से 11 जीते हैं वहीं 19 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं वेस्ट इंडीज में खेली 7 वनडे सीरीज में से भारत ने 3 जीतीं और 4 हारी हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।