पांच एकड़ फसल को लगी अचानक आग, ट्रैक्टर भी जला

Fire

तपा मंडी (सच कहूँ न्यूज)। गांव धौला में पांच एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई की तैयारी के दौरान अचानक आग लगने से जल कर राख हो गई व ट्रैक्टर भी जल गया। इसी प्रकार बठिंडा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर पुलिस स्टेशन के सामने आग लगने से 40 एकड़ के करीब नाड़ जल गई। इन दोनों आगजनी की घटनाओं में ग्रामीणों व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान जगरूप सिंह, गुलाब सिंह काला, जसविदर सिंह, जगतार सिंह ने बताया कि पावरकाम की खेतों में से गुजरती तारों में स्पार्किंग होने से गेहूं की नाड़ को आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों के आसपास गांव में रहते लोगों ने आग लगने की घटना संबंधी फायर बिग्रेड को सूचित किया व खुद भी स्प्रे करने वाली टंकियों, वृक्षों की टहनियों व ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयत्न किया। इस दौरान बरनाला से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग लगने से किसानों की 40 एकड़ गेहूं की नाड़ जलकर राख हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।