डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार

Arrested, Robbery Planning, Police, Weapon, Punjab

आरोपियों से छह पिस्तौल बरामद

मोगा (लखवीर सिंह)। मोगा पुलिस को नशा विरोधी मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता मिली। थाना बाघापुराना के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित चन्नूवाला नहर पुल के पास डकैती की योजना बनाते पांच व्यक्तियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने कथित दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एक आरोपी भागने में हुआ सफल

एसपी वजीर सिंह खैहरा (इवैस्टीगेशन) मोगा, डीएसपी जसवंत सिंह ने प्रैस कांफ्रैंस दौरान बताया कि थाना बाघापुराना के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटपाट करने के आदी कुछ व्यक्ति पुल नहर चन्नूवाला के पास किसी डकैती /वारदात को अंजाम देने के लिए बैठे हैं। यदि उस जगह पर जाकर रेड किया जाए तो वह हथियारों सहित काबू में आ सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने चन्नूवाला नहर के पास छापामारी कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 3 पिस्तौल 32 बोर, 2 पिस्तौल 12 बोर, एक पिस्तौल 315 बोर और 16 रौंद अलग-अलग बोर के बरामद किए। उनका एक साथी फरार होने में सफल हो गया।

वजीर सिंह खैहरा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान औंकार सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह, प्रीतम सिंह पुत्र गुरभजन सिंह निवासी जीता सिंह वाला, सत्कार सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी कोटला रायेकां, मनदीप सिंह पुत्र बिन्दर सिंह निवासी समालसर व दिलप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी माड़ीमुस्तफा के रूप में हुई। पुलिस ने कथित दोषियों के खिलाफ थाना बाघापुराना में मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।