बिजली गिरने की चेतावनी देने वाले ऐप दामिनी के पांच लाख डाउनलोड: सरकार

Damini sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पुणे के भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) द्वारा विकसित किया गया दामिनी (Damini) आकाशीय बिजली ऐप किसी भी स्थान पर बिजली गिरने की चेतावनी 40 मिनट पूर्व दे देता है और अब तक पांच लाख से अधिक लोग इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। यह जानकारी सरकार ने बुधवार को लोकसभा में दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक लिखित उत्तर में लोकसभा में कहा कि ‘दामिनी ऐप किसी स्थान पर आकाशीय बिजली की चेतावनी भी प्रदान करता है।

यह चेतावनी 40 मिनट के लिए मान्य होती है। उन्होंने कहा कि भारत में दामिनी (Damini) ऐप को पांच लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। मंत्री ने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के माध्यम से, नियमित अपडेटस् के साथ-साथ पांच दिन पहले गरज के साथ तूफान और संबंधित मौसम घटनाओं के लिए पूवार्नुमान और चेतावनियां जारी करता है।

उन्होंने बताया कि आईआईटीएम देश में रणनीतिक रूप से चयनित 83 स्थानों पर संस्थापित संकेत संग्रह एवं प्रेषण सुविधाओं के लिए एक आकाशीय बिजली अवस्थिति नेटवर्क स्थापित किया है। इस नेटवर्क की केंद्रीय प्रसंस्करण सुविधा आईआईटीएम में है। वह नेटवर्क से संकेत प्राप्त कर उसे संसाधित करती है। इसके आधार पर 500 मीटर से कम की सटीकता के साथ आकाशीय बिजली गिरने के स्थान की सूचना प्राप्त की जा सकती है। इस नेटवर्क से प्राप्त सूचना मौसम विभाग तथा विभिन्न राज्य सरकारों को दी जाती है।

यह सुविधा देश भर के लगभग 1084 केन्‍द्रों पर दी गई

आईएमडी में राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र से, ये पूवार्नुमान और चेतावनियां मौसम संबंधी उप-मंडलीय पैमाने पर दी जाती हैं जबकि राज्य मौसम विज्ञान केंद्र जिला स्तर पर इसे जारी करते हैं। स्थान/जिला स्तर पर पूवार्नुमान हर तीन घंटे पर जारी किए जाते हैं। वर्तमान में यह सुविधा सभी जिलों में और देश भर के लगभग 1084 केन्‍द्रों पर दी गई है। उन्होंने बताया कि आईआईटीएम-पुणे ने दामिनी (Damini) आकाशीय बिजली ऐप 2020 में विकसित किया था।

यह ऐप भारत में होने वाली आकाशीय बिजली की सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहा है तथा 20 किलोमीटर और 40 किलोमीटर के दायरे में जीपीएस अधिसूचना द्वारा उस व्यक्ति को सचेत करता है जिसके पास आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। एनडीएमए ने 2018-2019 में गर्ज के साथ तूफान और आकाशीय बिजली/आंधी और तेज हवाओं के संबंध में कार्य योजना के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं और सभी राज्य सरकारों/संघ राज्‍य क्षेत्रों को भेज दिए हैं तथा एनडीएमए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।