Churu Accident: चूरू में घटी हृदय विदारक दुर्घटना! परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

Hanumangarh News
Road Accident: कार-बाइक की भिड़ंत में युवक का पैर हुआ फ्रैक्चर

कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, दो घायल

चुरू (एजेंसी)। राजस्थान के चूरू में एक हृदय विदारक दुर्घटना घटी! चुरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बुकनसर के पास मेगा हाइवे पर देर रात करीब ढाई बजे कैंटर और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार पाँच लोगों की मौत हो गई तथा कैंटर चालक सहित दो लोग घायल हो गए। मृतकों के परिवारो का रो-रो कर बुरा हाल है ।Churu Accident

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कमलेश (26), नंदलाल (23), पवन कुमार, राकेश कुमार (33) निवासी राजासर एवं धनराज निवासी सीकर के रूप में की गई। मृतक सभी कार में सवार थे, जो सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। Churu Accident

Youth Congress Protest: यूथ कांग्रेस ने किया मुकदमा दर्ज करने का विरोध, सीएम का पुतला दहन