डकैती की योजना बनाते पांच युवक हथियारों सहित गिरफ्तार

Mohali News
गिरफ्तार आरोपियों संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

कार्रवाई: अदालत से आरोपियों का मिला 5 दिन का पुलिस रिमांड

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। जिले में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को लालड़ू पुलिस (Police) ने हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स में प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान डॉ. दर्पन आहलूवालिया आईपीएस सहायक कप्तान पुलिस, सर्कल, डेराबस्सी ने बताया कि थानेदार अजीतेश कौशल के योग्य नेतृत्व में सहायक थानेदार सुरेन्द्र कुमार सहित पुलिस पार्टी गश्त पर मौजूद थी व मुखबर खास ने सहायक थानेदार को सूचना दी कि बलोपुर रोड राना पैट्रोल पंप के पास बेअबाद क्वाटरों में 5 व्यक्ति डाका मारने की तैयारी कर रहे हैं, जिनको हथियारों सहित गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– अब ये नोट भी गया:- बीते दिनों की बात हुआ 2000 का नोट

सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते थाना लालड़ू में मामला दर्ज कर रेड की गई व डाका मारने के लिए एकत्रित हुए 5 आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपियों की पहचान मलकीत सिंह निवासी मकान नं. 105 बी तिलक विहार, थाना तिलक विहार न्यू दिल्ली, आशीश कुमार निवासी गांव इकरी मौहल्ला पट्टी मैनमाला, बागपत नड़ोत थाना बरंत, जिला बागपत यूपी, भानूं जथेरिया निवासी मकान नं. सी-88 विकासपुरी एक्सटैंशन थाना विकासपुरी न्यू दिल्ली,

लक्ष्य रंगा निवासी केसवापुर, विकासपुरी थाना विकासपुरी न्यू दिल्ली, अंकित पुत्र निवासी गांव कमलाखोर थाना फतेहपुर, जिला फतेहपुर यूपी हाल निवासी मकान को बी 71 निहाल विहार न्यू दिल्ली के तौर पर हुई है। तलाशी लेने पर मलकीत सिंह से देसी पिस्टल 32 बोर सहित 13 कारतूस, अंकित से देसी पिस्टल 32 बोर सहित 2 कारतूस, लक्ष्य रंगा से टोजर (करंट लगाने वाली मशीन), आशीश कुमार से कृपान व भानूं जमोरिया से गंडासा बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

वहीं पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी मलकीत सिंह से बरामद किए गए 2 देसी पिसटल व 5 कारतूस, नवजोत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी मकान नम्बर सी-108, सी 109 तिलक विहार थाना तिलक विहार न्यू दिली से हासिल किए गए थे, जिसे गिरफ्तार कर 17 मई को माननीय अदालत (Court) में पेश कर 12 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपी नवजोत सिंह ने देसी पिस्टल राजस्थान से प्राप्त किए थे, जिस संबंधी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में यह बात मानी है कि आरोपी अंकित ने 15-20 दिन पहले इस क्षेत्र में रैकी की थी व आरोपी मलकीत सिंह ने मेन हाईवे पर स्थित पैट्रोल पंप, शराब के ठेके वगैरह पर लूटपाट कर अधिक से अधिक रकम हासिल कर यहां से भागने का प्लान था, जिनको पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जांच दौरान और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।