कोहरे से बढ़ी ठिठुरन, जीवन अस्त-व्यस्त

Weather in UP

मंगलवार को जिले में दिखा घना कोहरा

  • सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन

गुरुग्राम/तावडू। मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली और साफ नजर आने वाला वातावरण कोहरे के आगोश में समा गया। सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे में ठंड बढ़ने के साथ कोहरे ने जिले को आगोश में लेते हुए गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। वहीं दोपहर तक कोहरे के चलते लोगों का सामान्य जीवन में डगमग दिखा। जबरदस्त कोहरे के साथ बढ़ी ठंड ने हर किसी को स्वेटर, शॉल व जैकेट निकालने पर मजबूर कर दिया। वहीं सुबह स्कूल के लिए तैयार बच्चों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ी।

दिसंबर के इस तीसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है

मौसम विभाग पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी कर रहा था और 15 दिसंबर से इसकी शुरूआत भी हो गई। घने कोहरे के चलते लोगों को पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा ठंड भी महसूस हुई। मंगलवार सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा व रात का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है। मौसम के जानकारों की मानें तो पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते समूचे उत्तरी भारत में शीतलहर की शुरूआत हो चुकी है। जिसके चलते उत्तर भारत में कोहरा छाया है व ठंड भी बढ़ रही है।

दिसंबर के इस तीसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है व कोहरा भी छाएगा। आगामी कुछ दिनों तक कोहरे का असर दिखाई देने की पूरी उम्मीद है। वहीं मंगलवार को सघन कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रंगते दिखाई दिए व जिसके चलते प्रतिदिन कोसों दूर तक वाहनों में सफर करने वाले नौकरीपेशा लोगों व बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई। स्कूल बसें बच्चों को लेकर स्कूल तक कुछ देरी से पहुंची।

मंगलवार सुबह छाए घने कोहरे ने सभी को दिक्कत में डाल दिया। सुबह अपने कार्यों के लिए निकले लोग शॉल व स्वेटर में नजर आए। जबरदस्त कोहरे के साथ चली सर्द हवाओं ने अच्छी खासी ठंड का एहसास कराया। सुबह के वक्त इतना जबरदस्त कोहरा था कि सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइटें जली रही और वे रेंगते दिखाई दिए। हालांकि दोपहर तक आसमान साफ हो गया लेकिन ठिठुरन बरकरार रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।