कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत

North India
North India

रिकार्ड तोड़ सर्दी के बीच 30 रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित

नई दिल्ली (एजेंसी)। रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बीच सोमवार सुबह समूचा उत्तर भारत (North India) कोहरे में लिपटा नजर आया। रेल एवं हवाई यातायात पर इसका व्यापक असर पड़ा। उत्तर रेलवे के अनुसार कोहरे की वजह से 30 रेलगाड़ियों के आवागमन पर असर पड़ा है। दूसरी तरफ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता के स्तर में गिरावट के कारण तीन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। सड़कों पर भी दृश्यता कम होने की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है। सफदरजंग में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 2.6 और पालम में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सड़कों पर वाहन भी रेंगते नअर आए।

14 दिसंबर से ठंड का प्रकोप जारी  | North India

दिल्ली के अलावा एनसीआर के नोएडा, गुरूग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत अन्य क्षेत्रों में कोहरे छाया हुआ है। दिल्ली में 14 दिसम्बर से ही कड़ाके की सर्दी पड रही है। शनिवार को सुबह कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया था। दिसम्बर माह में 29 दिसंबर तक औसत तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह स्तर 1997 के 17.3 डिग्री के बाद का सबसे कम है।

  • वर्ष 1901 के बाद यह दूसरा मौका
  • जब दिल्लीवासियों को इतने लंबे समय तक शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ा
  • राहत की बात यह है कि स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया
  • मौसम की मार के साथ प्रदूषण का प्रकोप भी जारी
  • पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में औसत वायु सूचकांक 462, जो ‘गंभीर स्थिति’ में है।
  • ओखला फेज दो में वायु सूचकांक 494 पर पहुंचा

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।