कनाडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्यों में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Followers of Dera Sacha Sauda in Canada sachkahoon

सच कहूँ/सुखनाम, सरी(कनाडा)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की तरफ से देश-विदेश में बड़ी स्तर पर मानवता भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत सरी (कनाडा) में जहां बाढ़ के कारण जिंदगी अस्त व्यस्त हुई पड़ी है को ध्यान में रखते डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन यह वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की तरफ से पिछले दिनों बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य किये गए।

Followers of Dera Sacha Sauda in Canada sachkahoon

इस संबंधी जानकारी देते सेवादार अंग्रेज इन्सां, कुलतार इन्सां, वरिन्दर इन्सां और जगसीर इन्सां ने बताया कि ऐल्बर्ट मुक्का पार्क अबोटस्फोर्ड बीसी कनाडा में अबोटोस्फोर्ड बीसी म्युंसिपिलटी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सेवादारों द्वारा रेत के सैंडबैग को भरा गया और वाहनों में लॉड कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया। उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी अंदर तक पहुँच गया है, जिससे घरों, बिल्डिंगों और अन्य प्रोपर्टी को नुक्सान पहुँच रहा था। सेवादारों ने राहत कार्य कर बड़े स्तर पर नुक्सान होने से बचा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।