ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 अगस्त तक खुला रहेगा पोर्टल,  कॉलेज में दाखिला के लिए आज से करना होगा पोर्टल पर आवेदन

Admission Portal

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। कालेजों में दाखिला के लिए वीरवार से प्रक्रिया शुरू होगी। उच्चतर शिक्षा विभाग आनलाइन आवेदन के लिए सुबह से पोर्टल खोला जाएगा। जिसके तहत 20 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला रहेगा और बाद में बंद कर दिया जाएगा। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ ही कालेज प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। वहीं 25 अगस्त को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिसमें नाम आने वाले विद्यार्थियों को 28 जुलाई तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है।

कोरोना महामारी को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने जल्दी ही कॉलेजों में शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी किया है। कोरोना महामारी के कारण पहले ही दाखिला प्रक्रिया देरी से शुरू हो रही है। इसलिए 31 अगस्त तक दो मेरिट सूची जारी करके उनकी फीस जमा करवाने का शेड्यूल जारी हुआ है ताकि एक सितंबर से कालेजों में शिक्षण कार्य आरंभ हो सके।

ये रहेगा शैड्यूल

  •  आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुलेगा, 12 अगस्त से 20 अगस्त तक
  •  आनलाइन दस्तावेजों की जांच होगी,13 अगस्त से 22 अगस्त तक
  •  पहली मेरिट लिस्ट तैयार होगी,23 अगस्त से 24 अगस्त तक
  •  पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी, 25 अगस्त को
  •  पहली लिस्ट में नाम आने पर फीस जमा करवाने की तिथि, 25 अगस्त से 28 अगस्त तक
  •  दूसरी मेरिट सूची तैयार होगी, 29 अगस्त
  •  दूसरी मेरिट सूची जारी होगी, 30 अगस्त
  •  दूसरी लिस्ट में नाम आने पर फीस जमा करवाने की तिथि,30 अगस्त से 31 अगस्त तक
  •  शिक्षण सत्र आरंभ, एक सितंबर
  •  रिक्त बची सीटों के लिए एडमिशन पोर्टल दोबारा खोलने की तिथि, एक सितंबर
  •  दस्तावेज अस्वीकार होने पर एसएमएस से मिलेगी सूचना

किस कॉलेज में कितनी सीटें

राजकीय नेशनल कालेज
बीए प्रात: कालीन 1120 सीटें
बीए सायंकालीन 240 सीटें
बीकाम 240 सीटें
बीएससी नान मेडिकल व कंप्यूटर साइंस 320
बीएससी मेडिकल 160 सीटें
बीए आनर्स अर्थशास्त्र 40 सीटें
एमए अंग्रेजी 40 सीटें
एमए पंजाबी 40 सीटें
एमए हिंदी 40 सीटें
एमए इतिहास 40 सीटें
एमए राजनीतिक शास्त्र 40 सीटें
एमए मनोविज्ञान 40 सीटें
एमए अर्थशास्त्र 45 सीटें
राजकीय महिला कालेज
बीए 430 सीटें
बीकाम 160 सीटें

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।