विदेशी मुद्रा भंडार 3.9 अरब डॉलर बढ़कर 601.4 अरब डॉलर पर

Foreign exchange reserves cross $ 590 billion

मुंबई (एजेंसी)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 मई को समाप्त सप्ताह में लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ता हुआ 3.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 601.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया वहीं इसके पिछले सप्ताह यह 4.23 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 597.5 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 27 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.6 अरब डॉलर चढ़कर 536.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार 9.4 करोड़ डॉलर की बढ़त लेकर 40.91 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 13.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 1.8 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 5.02 अरब डॉलर हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।