आईसीएआर के पूर्व निदेशक प्रो. चोपड़ा का निधन

V L Chopra

नयी दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्व महानिदेशक और योजना आयोग के पूर्व सदस्य वी एल चोपड़ा का कल यहां निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। प्रो. चोपड़ा का जन्म नौ अगस्त 1936 को रावलपिंडी के निकट अधवाल गांव में हुआ था । उन्होंने दिल्ली के रामजस कालेज और सेन्ट्रल कालेज आफ एग्रीकल्चर में अध्ययन किया था। उन्होंने एडीनबर्ग विश्वविद्यालय से जेनेटिक्स (आनुवांशिकी) में पीएचडी की उपाधि हासिल की थी।

जर्मनी के एक विश्वविद्यालय में काम करने के बाद प्रो. चोपड़ा ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में जेनेटिक्स के प्रोफेसर के तौर पर काम किया था और बायोटेक्नोलाजी केन्द्र के संस्थापक निदेशक रहें। उन्हें गेहूं आनुवांशिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल थी तथा उन्होंने ‘पूसा जय किसान’ नामक उच्च उत्पादकता वाली सरसों की किस्म का विकास भी किया था। प्राे. चोपड़ा को पद्म भूषण , विश्व खाद्य दिवस पुरस्कार , बारलॉग पुरस्कार , ओम प्रकाश भसीन पुरस्कार और बी पी पॉल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें बाद में योजना आयोग का सदस्य भी बनाया गया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।