सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

Mohammad Shahabuddin

दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था ईलाज

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से शनिवार को निधन हो गया। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने शहाबुद्दीन के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद शहाबुद्दीन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। राजद के बाहुबली नेता हत्या के संगीन मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे।

पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करके अपने शोक संदेश में कहा,”पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दु:खद खबर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।