आदमपुर उपचुनाव: कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को मैदान में उतारा

Former Union Minister Jai prakash

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। आदमपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने (Former Union Minister Jai prakash) पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को मैदान में उतारा है। हरियाणा कांग्रेस ने आदमपुर उप चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि पार्टी में विरोध के चलते नाम की घोषणा देरी से की गई, लेकिन पार्टी ने जय प्रकाश का नाम एक सप्ताह पहले ही तय कर दिया था। आदमपुर के कांग्रेसी नेता कुरडा नंबरदार उनके नाम का विरोध कर रहे थे। बता दें कि पहले टिकट की दौड़ में पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह थे, परंतु बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। वहीं अब जय प्रकाश का नाम घोषित होने से आदमपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुरडा नंबरदार ने पार्टी हाईकमान को आज शाम तक का अल्टीमेटम दे दिया है

ये भी पढ़ें:-आदमपुर उपचुनाव: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

जयप्रकाश तीन बार रह बन चुके हैं सांसद

पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश ने अपना राजनीतिक कैरियर छात्र राजनीति से शुरू किया था। हिसार से तीन बार सांसद बनने वाले जय प्रकाश की शुरूआत छात्र राजनीति से की थी। जयप्रकाश साल पहली बार 1989 में वीपी सिंह की सरकार में पैट्रोलियम राज्य मंत्री रहे। हरियाणा विकास पार्टी में 1996 और कांग्रेस में 2004 में जीत चुके हैं। जेपी चौधरी देवीलाल की लोकदल पार्टी से पहली बार सांसद बने थे और इसके बाद हरियाणा विकास पार्टी में भी शामिल हुए। वे बरवाला से विधायक भी रह चुके हैं।

कांग्रेसी नेता कुरडा नंबरदार कर रहे विरोध

कुरडा राम नंबरदार ने मंगलवार को बालसमंद में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। बैठक में कुरडा राम ने कहा कि वे बंसीलाल के साथी थे। कुलदीप के कांग्रेस में वापसी के बाद कभी अपनी दावेदारी नहीं जताई और समाज सेवा के कार्य में लगे रहे। पार्टी पहले भी बाहरी नेताओं को तवज्जो देती थी और आज भी ऐसा ही कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।