हेरोईन व शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Yamunanagar News
Yamunanagar News: पुलिस गिरफ्त में आरोपी नशा तस्कर

गुप्त सूचना के आधार पर मिली पुलिस को सफलता | Yamunanagar News

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। Yamunanagar Police: जिला पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। स्पेशल सैल इंचार्ज राजेश राणा ने बताया की उनकी पुलिस टीम एसआई मक्खन सिंह, एएसआई राजू, एचसी विपिन कुमार, सिपाही धर्मवीर व जयपाल गस्त व पड़ताल जुरायम चाँदपुर मोड़ यमुनानगर मौजूद थी कि उनको गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जो यूपी का रहने वाला है हेरोइन बेचने का काम करता है। जो यमुनानगर की विजय नगर कॉलोनी में रहता है। Yamunanagar News

सूचना के आधार पर टीम ने चांदपुर ओवर ब्रिज के पास आरोपी को सहकर्मियों की मदद से काबू किया। पूछताछ पर जिसने अपनी पहचान सहारनपुर के गांव नानौता निवासी मोहरम अली उर्फ मोसिन पुत्र अयूब के रूप में बतलाई। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 115.05 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– SMS: आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here