पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाशों ने रिमांड पर उगले चौंकाने वाले राज

Jammu, Kashmir, Terrorist, Arrest  

50 कारों के शीशे तोड़ उड़ा चुके लैपटॉप व सामान

गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया हुआ एक आईपैड, दो हार्ड डिस्क व अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में उनके विरूद्घ दर्ज 50 मामलों को सुलझाया जा सका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 अगस्त को कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिनमें अमर एवं विशाल निवासी मकान नं.232, ब्लाक एच-प्रथम, मदनगीर थाना अम्बेडकर नगर, दिल्ली, पवन नायडू निवासी मकान नं. 233, ब्लाक एच-प्रथम, मदनगीर थाना अम्बेडकर नगर, दिल्ली और अनील निवासी ब्लाक डी-प्रथम, मदनगीर थाना अम्बेडकर नगर, दिल्ली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिला गुरुग्राम में कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी करने की करीब 50 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

इन आरोपियों में से अमर व विशाल को अपराध शाखा पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया और छ: दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । उन्होंने पूछताछ के दौरान लैपटॉप चोरी करके उन्हें दिल्ली में बेचना कबूल किया तथा अपने अन्य दो साथियों के नाम भी बताए। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी पवन नायडू व अनिल को गिरफ्तार किया।

दिल्ली के मदनगीर में बेचते थे चोरी का माल

पुलिस के अनुसार चारों आरोपी अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर खड़ी हुई गाड़ियों के बन्द शीशों को तोडकर गाड़ी में रखा सामान जैसेकि लैपटाप आदि चोरी करते थे। आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम में इस प्रकार की वारदातों के सम्बन्ध में 49 अभियोग अंकित हैं। आरोपी पवन नायडू सदर थाना में अंकित एक मामले में पुलिस पीओ भी घोषित है। आरोपियों ने बताया कि वे लैपटॉप चोरी करके मदनगीर, दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति को बेचते थे। प्रवक्ता ने बताया कि इन आरोपियों के दो अन्य साथियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।