नागपुर में कोविड अस्पताल में आग लगने से चार की मौत

Property, Fired, Incident

नागपुर (एजेंसी)। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अमरावती के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल में रात को लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने यह जानकारी दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग दूसरी मंजिल पर आईसीयू की एसी इकाई में लगी। इस निजी अस्पताल वर्तमान में कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा जा है। सुरक्षा सावधानियों के कारण करीब 27 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि इस बीच पुलिस और कर्मचारियों के साथ दमकल कर्मियों ने कई मरीजों को सुरक्षित निकाला गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर दु:ख व्यक्त हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जतायी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘वेलट्रीट कोविड अस्पताल में आग लगने के कारण चार लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूँ। मैं मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताता हूँ। साथ ही घटना में घायल हुए अन्य लोगों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अस्पताल में आग लगने और चार लोगों की मौत से बेहद दुखी हूँ। मेरी दुआ और संवेदना मृतकों के परिवार वालों के साथ हैं। साथ हीं, घटना में घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’ गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नागपुर के अस्पताल में आग लगने के समाचार से अत्यंत दु:खी हूं। मैं दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। साथ ही ईश्वर से घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।