ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत

Anil-Vij

मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी का ऐलान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना के मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हाल में शुरू की गई इमरजेंसी सेवा 112 पर कार्यरत एएसआई नसीब सिंह और कांस्टेबल बलविंदर अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे। दरअसल अंबाला-अमृतसर नेशनल हाईवे पर जग्गी सिटी सेंटर के सामने सुबह करीब पांच बजे लाडवा की तरफ से आ रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई।

इस दौरान एएसआई नसीब सिंह कार चालक को एक साइड में लेकर उसे समझाने लगा जबकि कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह वाहनों को दूसरी तरफ से निकलने का रास्ता दिखाने लगा। अभी यह मामला पूरी तरह से निपटा भी नहीं था कि इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार गति से आए ट्राले ने दोनों पुलिसकर्मियों व कार सवार व्यक्तियों को कुचल दिया। हादसे में चारों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते अम्बाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा, एसएसपी हामिद अख्तर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही गृहमंत्री अनिल विज भी अपना जनता दरबार बीच में ही छोड़कर अम्बाला सिटी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली और मृतक पुलिसवालों के परिजनों को नौकरी व 50-50 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।